इस पोस्ट में हम जानेगे Squad drill commands-स्कोड ड्रिल के कमान्ड, स्कोड को स्कोड ड्रील के लिए तैयार करने के Squad drill commands-स्कोड ड्रिल के कमान्ड, स्कोड को सिंगल फ़ाइल फार्मेशन में चलने के Squad drill commands-स्कोड ड्रिल के कमान्ड के बारे मे
- स्कोड सावधान
- स्कोड सज्ज
- स्कोड दाहीने से गिनती कर
- जो सामने की लाइन का नम्बर हे, वही मध्य और पिछली लाइन का नंबर रहेगा
- स्कोड विश्राम
- में जिस जवान का नाम या नम्बर पुकारूँगा वह जवान सावधान हो जायेगा और आदेश पूरा होने पर विश्राम हो जाएगा
- मध्य लाइन का दाहीने से नम्बर ३ जवान दर्शक की कार्यवाही करेगा
- दर्शक [आदेश मिलेगा दर्शक इस आदेश पर सावधान हो जायेगा एक कदम आगे लेगा और दहिने मुड करेगा, तेज चाल में मेरे सामने पाच कदम की दुरी पर आकर थम हो जाएगा]
- दर्शक होशियार [दर्शक विश्राम हो जायेगा ]
- स्कोड दर्शक पर तीन लाइन बना [ इस आदेश पर सभी जवान सावधान होगे, तेज चाल में दर्शक को कवर करते हुए दश्रक की बाई तीन लाइन बनायेंगे, साथ में दर्शक भी कार्यवाही करेगा]
- स्कोड खुली लाइन चल
- स्कोड दाहिने सज्ज [इस आदेश पर जो जवान स्कोड तैयार करता है, वो जवान स्कोड का ड्रेसिंग कवरिंग देकेगा]
- स्कोड सामने देख
- स्कोड तीनो तीनमें दाहीने चलेगा दाहीने मुड
- स्कोड पीछे लोटेगा दाहीने मुड
- स्कोड तीनो तीन में बाए चलेगा दाहीने मुड
- स्कोड आगे बढेगा दाहीने मुड
- स्कोड दाहीने से गिनती कर
- स्कोड विश्राम
- स्कोड सावधान
- श्रीमान स्कोड, स्कोड ड्रील के लीए तैयार है
read also-Platoon -प्लाटून ड्रिल
स्कोड चलाया के कमान्ड
- स्कोड आगे बढेगा दाहीने से तेज चाल [जब स्कोड एडवांस में खडा हो तब]
- स्कोड पीछे लोटेगा पीछे मूड
- स्कोड बई दिशा बदलेगा बाए से बाई दिशा बदल
- स्कोड आगे बढ़
- स्कोड तीनो तीन में दाहिने चलेगा दाहिने मूड
- स्कोड बाए स्कोड बनाएगा बाए से बाए स्कोड बना
- स्कोड तीनो तीन में दाहिने चलेगा दाहिने मूड
- स्कोड तीनो तीन में बाए चलेगा पीछे मूड
- स्कोड आगे बढेगा दाहिने मूड
- स्कोड थम
स्कोड को सिंगल फ़ाइल फार्मेशन में कैसे चलाए ?
जब स्कोड थम की हलात में खड़ा हो तब
- स्कोड दाहिने से एक फाइल में आगे बढ़ तेज चाल
- स्कोड बाए घूम
- स्कोड बाए घूम
- स्कोड बाए घूम
- स्कोड बाए घूम
- स्कोड थम कर बाए पर तीन लाइन बना [स्कोड जैसा खड़ा था वैसा बन जायेगा]
दूसरी तरकीब
जब स्कोड कदम ताल कर रहा हो तब|
- स्कोड बाए से एक फाइल में आगे बढ़
- स्कोड दाहिने घूम
- स्कोड दाहिने घूम
- स्कोड दाहिने घूम
- स्कोड दाहिने घूम
- स्कोड दाहिने पर तीन लाइन बना [स्कोड जैसा खड़ा था वैसा बन जायेगा]
read also–word of command-प्लाटून के वर्ड ऑफ़ कमान्ड