Platoon dril- प्लाटून तैयार करने के कमान्ड
- Platoon- प्लाटून सावधान
- प्लाटून सज्ज
- प्लाटून दाहिने से गिनती कर
- जो सामने की लाइन का नंबर वही नंबर मध्य और पिछली लाइन का रहेगा
- प्लाटून विश्राम
- जिस जवान का नाम या नंबर पुकारूँगा वो जवान सावधान हो जायेगा, और इस आदेश पूरा होने पर विश्राम हो जायेगा
- पिछली लाइन का दाहिने ६ जवान और सामने की लाइन का २ जवान प्लाटून कमान्डर और प्लाटून सार्जंन्ट की कायवाही करेगे
- प्लाटून कमान्डर और प्लाटून सार्जंन्ट लाइन तोड़ ( इस आदेश पर प्लाटून कमान्डर और प्लाटून सार्जंन्ट लाइन तोड़ की कायवाही करेंगे, तेज चाल में आयेंगे और मेरे बाये पांच कदम की दुरी पर आकर थम हो जायेंगे)
- मध्य लाइन नंबर -६ दर्शक की कार्यवही करेगा
- दर्शक (इस आदेश पर दर्शक सावधान होगा एक कदम आगे लेगा दाहिने मूड करेगा तेज चाल में आयेगा और मेरे सामने पांच कदम की दुरी पर आकर थम हो जायेगा)
- दर्शक होशियार ( दर्शक विश्राम हो जायेगा) (प्लाटून तैयार करने वाले जवान पीछे मूड करेगा और ५ और ६ कदम आगे जायेगा)
- प्लाटून दर्शक पर तिन लाइन बना ( इस आदेश पर प्लाटून सावधान होगा तेज चाल में आयेगा और दर्शक को कवर करते हुए दर्शक के बाए तीन लाइन बनाएगा सथो साथ दर्शक भी कार्यवाही करेगा)
- प्लाटून विश्राम
read also: Platoon dril- प्लाटून के वर्ड ऑफ़ कमान्ड
- प्लाटून कमान्डर और प्लाटून सर्जन्ट सावधान (प्लाटून तैयार करने वाला जवान आधा बाए मूड करके बोलेगा)
- प्लाटून कमान्डर और प्लाटून सर्जन्ट दाहिने से गिनती कर
- १ बोला प्लाटून कमान्डर और २ प्लाटून सर्जन्ट की कार्यवाही करेगे
- प्लाटून कमान्डर और प्लाटून सर्जन्ट विश्राम
- प्लाटून सावधान (प्लाटून तैयार करने वाला जवान आधा दाहिने मूड करके बोलेगा)
- प्लाटून कमान्डर और प्लाटून सर्जन्ट जगा लो(प्लाटून तैयार करने वाला जवान आधा बाए मूड करके बोलेगा)
- प्लाटून खुली लाइन चल
- प्लाटून दाहिने सज्ज(प्लाटून सर्जन्ट प्लाटून की तीनो लाइन का ड्रेसिग देखेगा)
- Platoon-प्लाटून कमान्डर दिशा परख करवा एगा
- प्लाटून तीनो तिन की कोलम में दाहिने चलेगा दाहिने मूड
- प्लाटून पीछे लोटेगा दाहिने मूड
- प्लाटून तीनो तिन की कोलम में बाए चलेगा दाहिने मूड
- प्लाटून आगे बढेगा दाहिने मूड
- प्लाटून दाहिने से गिनती कर
- प्लाटून विश्राम(प्लाटून तैयार करने वाला जवान पीछे मूड करलेगा)
- प्लाटून सावधान
- श्रीमान, प्लाटून ड्रील के लिए तैयार है (रिपोर्ट)